Recent

Breaking News

Govt Jobs : Opening

शिक्षक नहीं, भर्तियां भी बंद : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

बिना शिक्षक ही शिक्षा विभाग बच्चों में गुणवत्ता लाने की कोशिश कर रहा है। शिक्षा के अधिकार के तहत प्राथमिक में 30 बच्चों के पीछे एक शिक्षक और मिडिल में 35 बच्चों के पीछे एक शिक्षक की व्यवस्था करनी है। जिले के प्राथमिक में 30 और मिडिल में 44 बच्चों के पीछे एक शिक्षक है। शिक्षकों ने शहरों के आसपास स्कूलों में पदस्थापना करा ली है, जिससे दूरस्थ अंचलों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। नई भर्ती नहीं होने से शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 
शिक्षा विभाग ने शिक्षा में सुधार लाने स्कूलों में समानांतर शिक्षकों की व्यवस्था के लिए युक्तियुक्तकरण की है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते युक्तियुक्तकरण से भी लाभ नहीं मिल पाया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते सत्र में बागबाहरा ब्लॉक के वनांचल ग्राम में स्थित प्राथमिक शाला सरगीडीह शिक्षक विहीन था। वहीं बसना ब्लॉक के मुद्रा, सेमर तथा उडियापारा प्राथमिक शाला बिना शिक्षक के ही संचालित हो रहे थे। 59 प्राथमिक व 26 मिडिल स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे हैं। बीते सत्र में प्राइमरी में 438 व मिडिल में 480 शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में भेजा गया है। 

शासन शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कला संकाय के शिक्षकों को गणित और विज्ञान विषय थमा रहा है। इसके कारण शिक्षा की गुणवत्ता कमजोर हो गई है। शिक्षकों को विज्ञान और गणित विषय का प्रशिक्षण भी नहीं दिया जा सका है।महासमुंद जिले के 1308 प्राथमिक शालाओं में 92 हजार 944 छात्र के लिए 3 हजार 235 शिक्षक हैं। बच्चों के अनुपात में 33 बच्चों के पीछे एक शिक्षक। वहीं 494 मिडिल स्कूलों में 60 हजार 548 बच्चे हैं, जिसके लिए 556 शिक्षक हैं। यहां 44 बच्चों के अनुपात में एक शिक्षक है। जिले में सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं, जो मनचाही जगहों पर अध्यापन कर रहे हैं। 



दूसरी ओर स्कूलों में गुणवत्ता लाने के लिए युक्तियुक्तकरण करने हुए जिले के 72 स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज किया गया है। 

शिक्षा में गुणवत्ता लाने की कोशिश शासन के निर्देशानुसार शिक्षा में गुणवत्ता लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। अजय विश्वास, प्रभारी डीईओ, महासमुंद 

महासमुंद|शिक्षकों के अभाव स्कूल के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही। 

शिक्षक नहीं, भर्तियां भी बंद

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement