Recent

Breaking News

Govt Jobs : Opening

अब शिक्षकों को पास करनी होगी पात्रता परीक्षा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सिंगरौली , अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को अपनी योग्यता साबित करनी होगी। लोक शिक्षण संस्थान इसके लिए प्रदेशस्तर पर परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है। इस संबंध में जारी शासनादेश के मुताबिक, आगामी 22 जुलाई होने वाली पात्रता परीक्षा में जिले 2500 शिक्षक भी शामिल होंगे। यह परीक्षा जिले के 49 जन शिक्षा केन्द्रों में संपन्न कराई जाएगी।

अव्वल आने वाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार 2015-16 को गुणवत्ता वर्ष मनाने जा रही है। इसके तहत शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के हर संभव प्रयास किए जाने प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। इसमें अव्वल आने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि, कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को क्लास अटेंड करनी पड़ेगी। ताकि, वे भी जरूरी योग्यता साहिल कर सकें।

छुट्टियां रद्द
प्रदेश में पहली बार होने वाली पात्रता परीक्षा के लिए जिला शिक्षा केंद्र की ओर से जिले के सभी जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों, प्राचार्यों व बीआरसी को शासनादेश की प्रति भेज दी गई है। सभी टीचरों को 22 जुलाई को अपने-अपने जन शिक्षा केंद्रों में उपस्थित होने को कहा गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले टीचरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

ये होगा परीक्षा पैटर्न
प्राथमिक शाला के शिक्षकों से हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि, माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों के तीन समूह होंगे। पहला, गणित/विज्ञान समूह इसमें पदस्थ शिक्षक गणित अथवा विज्ञान समूह में से किसी एक खंड के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा की भी परीक्षा देंगे। दूसरा, सामाजिक विज्ञान समूह में पदस्थ शिक्षक सामाजिक विज्ञान व हिन्दी विषय की परीक्षा देंगे। तीसरा, भाषा समूह में पदस्थ शिक्षकों को चार भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय में से किन्ही दो भाषाओं का उत्तर देना अनिवार्य होगा।

फैक्ट-फाइल

प्राथमिक स्कूल 1517

माध्यमिक स्कूल 509

कुल शिक्षक 2,500

जिले के सभी जनशिक्षा केन्द्र प्रभारियों व प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है। जिले के लगभग 2500 शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे। कम अंक हासिल प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अव्वल आने वाले शिक्षक पुरस्कृत किया जाएंगे।
रोहिणी प्रसाद पांडेय, जिला परियोजना समन्वयक, सिंगरौली

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement