Recent

Govt Jobs : Opening

उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में पाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र को फर्जी पाया है। समिति को 543 शासकीय सेवकों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायतें मिली थीं, जिनमें से लगभग 340 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों में से 39 प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन आदेश है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाले शासकीय सेवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जिन प्रकरणों में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है, उन प्रकरणों की विधि विभाग से समीक्षा के बाद संबंधित प्रशासकीय विभाग द्वारा स्थगन समाप्त करने के लिए कार्रवाई की जाए। लेकिन ज्यादातर प्रशासकीय विभागों ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा पारित आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने पर महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर से जवाब-दावा प्रस्तुत करने के लिए सूचना पत्र प्राप्त होने पर आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों द्वारा याचिका का जवाब-दावा प्रस्तुत किया जा चुका है। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के अनुसार संबंधित प्रशासकीय विभाग द्वारा स्थगन वाले प्रकरणों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग से परामर्श व समीक्षा के बाद स्थगन रिक्त कराने के लिए कार्रवाई की जाना है।

इनके जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गएः

अनुसूचित जनजाति वर्ग के जातिप्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं, उनमें पुरुषोत्तम पतवार, कृष्ण कुमार हर्जपाल, रामकुमार लोखंडे, महिपाल प्रसाद व्याख्याता, रंजीता सिंह, गंगा गोयल अधीक्षिका, प्रभारानी नायडू, सुदर्शन सिंह, विवेक कुमार याकूब, निलिशा, कीर्ति मसीह सहायक अभियंता, होशराम पटेल व्याख्याता, संध्या रानी सिंह लिपिक, रीता सिंह, रत्ना नायडू, रीना मसीह परिचारिका, सीएस कांटीवार उपायुक्त, अनिता सोम, जनकराम, गरातराम, नरेश कुमार धु्रवंशी, दिलीप हेड़ाउ प्रबंधक, गोविंद नारायण अंडवार उप संचालक, उमेश रायकवार सुपरवाइजर, रूपराम उपयंत्री, उर्मिला सहायक शिक्षिका, प्रवीण कुमार निमजे सहायक ग्रेड-2, अमलदास बघेल उपसंचालक, आनंद मसीह डिप्टी कलेक्टर, दिनेश कुमार सोनकुसरे वरिष्ठ रेशम निरीक्षक, सुयश नोयल रंगा, रश्मि प्रियंका रंगा, विनय प्रकाश एक्का ग्रंथालय सहायक, तुलाराम, दिनेश कुमार भगोरिया सहायक यंत्री, निलेश कुमार भगोरिया उपप्रबंधक, स्नेहलता भगत आरक्षक, शंभुप्रसाद निषाद, केपी मंडल, हीरालाल कश्यप सहायक शिक्षक, मंजू टूडू, टेकराम सहायक शिक्षक, अनीता राय शिक्षाकर्मी, पूर्णानंद सेठ, पुष्पलता डेकाटे सहायक मत्स्य अधिकारी, अमृतनंद, अविनाश सेंदूर तकनीकी सहायक, जसलीना खेस्स सहायक शिक्षिका, तुलसीराम धनकर सहायक शिक्षक, विमलाबाई धनकर सहायक शिक्षिका, राजेंद्र कुमार सोनकुसले सहायक ग्रेड-1, काशीराम, डॉ. आरके सिंह असिस्टेंट सर्जन, सुचिता सिंह शिक्षाकर्मी, रूचि राव, कृष्णा राव, शिवकुमार धनकर, अनुराग अर्थर, वीरबहादुर सिंह सहायक यंत्री, संजय डेकाटे व्याख्याता, दशरथ डेकाटे सेवानिवृत्त डीएसपी, संजय सोमवार तहसीलदार, प्रतिमा सोमावार सहायक विक्रयकर अधिकारी, अनुराग लाल डिप्टी कलेक्टर, मोहनदास मानिकपुरी उपवन क्षेत्रापाल, होरीलाल मांझी संविदा प्रशिक्षण अधिकारी, गोपालदास सहायक संचालक, प्रीति पीईटी प्रवेश, एसएन राम अधीक्षक, मदनमोहन खैरवार सहायक अभियंता, कौशल्या मन्नेवार, हीरालाल राठौर, संजीव कुमार ताम्रकार, अमित कुमार रेड्डी, सियावती कश्यप, राकेश कुमार वर्मा कार्यपालन अभियंता, डीएस धकाते सहायक तकनीकी, सुमति टोप्पो, मथुरा प्रसाद औषधि संयोजक, विष्णुदास मानिकपुरी, रोशन कुमार नेताम, विमला पति बलिराम, गंगा राव, गजानंद गोखे, विष्णुदास धकाते, कैलाश धकाते, रोहित पातरे, राजेश लिव्हिगस्टन, जीवन लिव्हिगस्टन सहायक ग्रेड-2, मधुसूदन सिंह नाग, सुरेश कुमार काष्टि, बेल गिरी उर्फ बेलागिरी, दीपक खापकर, राजेंद्र कुमार, हेमलता एक्का सहायक ग्रेड-1 मंत्रालय, डॉ. वंदना गौर, डॉ. मनीष कुमार राय रीडर रसायन अध्ययनशाला, निशिबाला मसीह, डॉ. एस ममता, श्रवण कुमार मुदनवार, शंकरलाल डगला, सुरेश कुमार डगला, सलीना लिव्िगस्टन सहायक शिक्षिका, नारायण प्रसाद साहू उच्च वर्ग शिक्षक, नारायण प्रिया धुर्वे, शिल्की नंद शिक्षाकर्मी, सुधाकर नंदनवार, पदमावती सोनवानी प्राचार्य, विरेंद्र मोजेस, वैभव मोजेस, विमृती मोजेस, पद्मभूषण काशी संयुक्त संचालक, भुवनलाल, अरविंद वर्मा वरिठ व्याख्याता, एसपी रजक, जेके गायकवाड़, सुरेंद्र कुमार धु्रर्वे, शारदा निमजे, लक्ष्मी नारायण महतो, जिमेंद्र नगारची, नरेश कुम्मारे, राजेंद्र डेकाटे शामिल हैं।

अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जिनके फर्जी पाए गए उनमें रेखा खाण्डे, पी. इलाराज, गीताजंली मानेकर, तृप्ती नागवंशी, अनीमा विश्वास, सुनीता रेनाल्ड, सीताराम, कमल कुमार माहीर अन्वेषक, हर्षवर्धन चौरासे, प्रशांत रावत, छाया मेश्राम, टीकम सा, राजू कुमार तांडी, रामकुमार कुम्हार, सुकदेव प्रसाद, शंकर कुमार सोनवानी, दिव्या गौतम, मृगेंद्र ज्योति सोनवानी, प्रदीप कुमार सोनकर, रजनी चौधरी, महीप कौशल, कन्हैया लाल बरेठ, शरदचंद कोमलवार, जी. राजेश, जी संतोष, आकाश कुमार मेश्राम, मुकेश, पूजा, दिव्या व प्रियरंजन शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, उनमें राघोवा महाडिक तत्कालीन जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, इनायत अली रसेला छुरा, सतनाम सिंह खनुजा तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष सिरगिट्टी, अफरोज अंजूम रायपुर, रश्मि गोस्वामी कोंडागांव, उत्कर्ष भारती पिटियाझर महासमुंद, राजेद्र सिंह अरोरा शामिल हैं।

आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विभिन्न शासकीय विभागों में नौकरी करने वाले आधा दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें डिप्टी कलेक्टर अनुराग लाल, सहायक अभियंता मदनमोहन खैरवार, सहायक सांख्किीय अधिकारी विष्णुदास मानिकपुरी, अनुसंधान सहायक कैलाश धकाते, सहायक निरीक्षक तकनीकी रोहित पातरे, सहायक ग्रेड-1 राजेश लिव्हिगस्टन, शिक्षाकर्मी शिल्की नंद, वाणिज्यिक कर अधिकारी जेके गायकवाड़, सहायक गे्रड-3 अनीमा विश्वास के अलावा पुरुषोत्तम पतवार, गंगा गोयल, रीता सिंह, उर्मिला, विनय प्रकाश एक्का, निलेश कुमार भगोरिया, विमला बाई धनकर, सुचिता सिंह, अभिषेक वर्मा, शरदचंद्र कोमलवार, जी. संतोष शामिल हैं।

उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के संबंध में मिली शिकायतों में से लगभग 340 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। 190 प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए हैं। कुछ प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन आदेश है। छानबीन समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासकीय विभागों को संबंधित शासकीय सेवक खिलाफ कार्रवाई करना है।'

- टी. राधाकृष्णन, संचालक, आदिमजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking