Recent

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों को देना होगा आवास प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के ढर्रे पर आने की उम्मीद जगी है। यहां तैनात शिक्षकों के रोजाना देहरादून व अन्य शहरों से डेली अपडाउन करने के चलते अक्सर शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण शिक्षाधिकारियों से करते रहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीईओ कालसी आरएस राणा ने सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को कार्य स्थल से आठ किमी के दायरे में रहने का प्रमाण पत्र हर माह कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के बाद ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाएगा।

जौनसार बावर के कालसी व चकराता ब्लॉक में तैनात शिक्षकों पर अक्सर देरी से विद्यालय में आने व समय से पूर्व विद्यालय छोड़ने के आरोप लगते रहे हैं। दरअसल यहां तैनात अधिकांश शिक्षक देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश से रोजाना कार्य स्थल पर आते हैं, जिसके चलते विद्यालयों पहुंचने में अक्सर देर हो जाती है,साथ ही इन दिनों बरसात के चलते मार्ग बंद होने से शिक्षक कभी -कभी तो विद्यालय भी नहीं पहुंच पाते। ड्यूटी के प्रति शिक्षकों की लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। जबकि शिक्षाधिकारियों को ग्रामीण जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी रणजीत ¨सह राणा ने कहा कि ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने व शिक्षकों की समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शिक्षक व प्रधानाचार्य को कार्य स्थल के आठ किमी के दायरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही प्रत्येक माह प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति से लिया गया प्रमाण पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने पर संबंधित शिक्षक का वेतन रोक दिया जाएगा। बहराल बीईओ द्वारा जारी निर्देशों के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर शिकंजा कसने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद जगी है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking