Recent

Govt Jobs : Opening

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षकों के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ा प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि शिक्षक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सके। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पद्धति में अनेक बदलाव आए है।
शिक्षक को नई शिक्षा पद्धति में तकनीकी ज्ञान के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए ताकि बच्चों को सरल व सहज भाषा में शिक्षा का ज्ञान दिया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कपेस्टी बिल्डिंग के लिए आगामी समय में ट्रे¨नग कैंप लगाए जाएंगे, जहां उन्हें विषयों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर हर विषय के शिक्षकों के लिए लगाए जाए और विषय विशेषज्ञों को ट्रे¨नग के लिए बुलाया जाए ताकि शिक्षकों को नई शिक्षा तकनीकी के बारे में जानकारी मिल सके। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सेवानिवृत शिक्षकों की सेवाएं ली जाए। इसके साथ-साथ विकलांग व मंदबुद्धि बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ऐसे बच्चों के शिक्षण के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए। समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाए। विशेष कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप करवाया जाए। बच्चों की सोचने की क्षमता व जानने की जिज्ञासा के अनुसार ही उन्हें शिक्षा दें। इससे बच्चे का संपूर्ण विकास संभव हो पाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाए। शिक्षण को रोचक बनाए। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों पर विशेष ध्यान दें। सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं गरीब बच्चों को समय पर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आज भी बच्चे स्कूल जाने से वंचित है, ऐसे बच्चों को चिन्हि्त कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त वर्मा, गो¨वद शर्मा, प्राचार्य चंद्रपाल, नरसी राम, उषा किरण सहित डाईट, बाईट के शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking