Recent

Govt Jobs : Opening

झारखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झारखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रांची जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज, जिले में आए 13325 आवेदन


रांची। प्रारंभिक विद्यालयों में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रांची जिले में तेज हो गई है। कक्षा एक से पांच और छह से आठ में होने वाले शिक्षकों के नियुक्ति के लिए रांची जिले में 13325 आवेदन प्राप्त हुए है। इधर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

परीक्षा नजदीक, शिक्षक नदारद 490 बच्चे की पढ़ाई पर असर

क्या कहते हैं मोरवाई के ग्रामीणω 
बरवाडीहप्रखंड के छिपादोहर पंचायत का परियोजना उच्च विद्यालय में शिक्षक की कमी होने के कारण 490 छात्र-छात्राआें को गणित, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। स्कूली बच्चाें ने बताया कि जनवरी में स्कूल से तीन शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं शिक्षक मो. अमीन अहमद को लकवा मारने से वे अपना प्रतिनियोजन पलामू जिला में करा चुुके हैं। 

नहीं आ रहे शिक्षक, स्कूल बंद

फोटो-35 कैप्सन : शिक्षक के नहीं रहने से विद्यालय में खेलते बच्चे।
संसू, सगमा : प्रखंड मुख्यालय के घघरी गांव का नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। शिक्षक एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहे है जिस कारण छात्र-छात्रा स्कूल पहुंचकर खेलते रहते हैं। जानकारी के अनुसार नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं। दोनों शिक्षकों में आपसी मतभेद के कारण ये दोनों स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। बच्चे प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहे है लेकिन ये शिक्षक का इंतजार करने के बाद मायूस हो घर लौट जाते हैं।

विवि ने सुधारी गलती, नहीं हटेंगे बीएड शिक्षक

रांची : राची विश्वविद्यालय ने पांच अगस्त को रांची वीमेंस कॉलेज व रांची कॉलेज में बीएड के एक-एक शिक्षक को हटाने के अपने फैसले को पलटते हुए अब उनकी सेवाएं बहाल रखने का फैसला किया है।
सोमवार को रांची विवि में बीएड उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया। बीएड कॉलेजों में म्यूजिक, फिजिकल इंस्ट्रक्टर आदि के एक-एक पद हैं। इन पदों पर रोस्टर तय करने पर चर्चा हुई। इस मामले पर अगली बैठक में विचार किया जाएगा तब तक इसकी नियमावली की जानकारी जुटा ली जाएगी।

पारा शिक्षकों का आंदोलन आज से

गढ़वा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक/शिक्षा मित्र संघ इकाई की बैठक रविवार को बालिक उच्च विद्यालय के परिसर में हुई। मौके पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति बनाई। मांगों में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय 18 हजार रुपये करने, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 17 हजार रुपये करने, हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान करने, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियमित करने आदि जैसी मांग शामिल है।

पारा शिक्षकों ने आंदोलन की बनाई रणनीति

हजारीबाग : पारा शिक्षक समन्वय समिति की पिछले दिनों रांची में हुई बैठक में न सिर्फ सरकार की उदासीनता पर रोष जताया गया बल्कि आगामी आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई। बैठक से लौट कर समन्वय समिति प्रदेश कमेटी सदस्य तथा सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार अगर समिति की जायज मांगें नहीं मानी गई तो पहली सितंबर से प्रदेश के 80 हजार पारा शिक्षक बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री का आवास घेरेंगे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची, राजधानी के बिरसा चौक पर आज झारखण्ड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया। धरनार्थी शिक्षक वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को पूरा वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। इस धरना कार्यक्रम में स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालयों, इंटर कालेज, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मंडल के सदस्य सुरेन्द्र झा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वित्त रहित शिक्षकों की अनदेखी कर रही है।

वित्त रहित शिक्षकों ने धरना दिया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची,9अगस्त। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के 300 स्थापना अनुमति प्राप्त एवं स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज, 591 स्थापना अनुमति अनुदानित उच्च विद्य्नालय,30 स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्य्नालय तथा 593 मदरसों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे और थाली कटोा के साथ शिक्षा मंत्री के रांची स्थित आवास का घेराव करेंगे।

आर-पार की लड़ाई लड़ेगा पारा शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हजारीबाग : पारा शिक्षक संघ के सदस्य इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में है। संघ द्वारा आंदोलन का शंखनाद किया जा चुका है। द्वितीय चरण में राजधानी में पारा शिक्षक आगामी 22 अगस्त को घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत प्रदर्शन करेंगे। उक्त बातें जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में कहीं। पारा शिक्षकों को स्थायीकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर एक बैठक रविवार

पारा शिक्षकों की बैठक 10 अगस्त को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अनिश्चितकालीन धरना को ले होगा विचार-विमर्श
बेंगाबाद (गिरिडीह)। रांची मे 22 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम की सफलता को लेेकर पारा शिक्षक संघ 10 अगस्त को बेंगाबाद में बैठक करेगा। जिलाध्यक्ष नारायण महतो पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे।

सभी 80 हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ने के आसार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सभी अस्सी हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने इन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की दिशा में पहल करते हुए दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को दिए जा रहे मानदेय का न केवल विश्लेषण किया है, बल्कि राज्य में भी अधिकतम मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।

बीएड शिक्षक की योग्यता तय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राची विवि में तीन अंगीभूत कॉलेज राची कॉलेज, राची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में बीएड शिक्षक बनने के लिए एनसीटीई के मानक पर खरा उतरना होगा। मैथड विषय (साइंस, सोशल साइंस, मैथ) में शिक्षक के लिए पीजी के साथ एमएड होना जरूरी है। इसी तरह एजुकेशन विषय के शिक्षक के लिए बीएड के साथ पीजी इन एजुकेशन की डिग्री चाहिए। सभी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। यह निर्णय बुधवार को रांची विवि में बीएड को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, कमेटी के चेयरमैन सह प्रोवीसी डॉ. एम. रजीउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. यूसी मेहता, डॉ. मंजू सिन्हा, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ. मोहनलाल साहु आदि थे।

शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से लेनी होगी स्वीकृति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

वेतन के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति मंजूरी
रांची,5अगस्त।मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि अब ग्राम-पंचायतों में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी तथा शिक्षकों को वेतन लेने के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को सी0एल0 रजिस्टर रखना होगा। ए0एन0एम0 को अवकाश लेने के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी। वे आज पंचायती संस्थाओं को शक्ति प्रत्यायोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

पारा शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

स्थानीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चित्तरंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रांची में आयोजित होने वाली कार्यक्रम घेरा डालो, डेरा डालो पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि रांची में 22 अगस्त को आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में पाकुड़ से करीब 2000 हजार पारा शिक्षक रांची रवाना होंगे।

आपसी सहमति से स्थानांतरण के लिए आवेदन 14 अगस्त तक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले के ऐसे शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत जो आपसी सहमति से स्थानांतरण के इच्छुक हैं, वे 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन संबंधित संस्था के प्राचार्य अथवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

झारखंड के शिक्षकों को मिला रघुवरदास का तोहफा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची। झारखंड में नवनियुक्त 1679 शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।

राज्य सरकार द्वारा आज जिन 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उन्हें 338 अपग्रेड मध्य विद्य्नालयों में जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।

15 नवंबर तक 40 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सीएम ने 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा
रांची,30जुलाई। झारखंड में नवनियुक्त 1679शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।

उर्दू विरोधी रघुबर सरकार: विज्ञापन में हेराफेरी, पदो की संख्या घटायी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

यह सच्चाई भाजपा शासित राज्य झारखंड की है जहां राज्य सरकार ने शिक्षक बहाली में उर्दू शिक्षकों के पदों की संख्या घटाने के लिए ऐसा खेल खेला है जिसे जान कर आप हैरान रह जायेंगे.
कामरान गनी की रिपोर्ट
झारखंड में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पुनः आरम्भ की गई है. झारखण्ड अधिविध परिषद ने पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन को निरस्त करते हुए पुनः आवेदन आमंत्रित किए हैं परन्तु आश्चर्यजनक बात यह है कि नए विज्ञापन में उर्दू की पहले से निर्धारित रिक्तियों में बिना किसी अनुकूल कारण के कमी कर दी गई है.

झारखंड शिक्षक भर्ती 2015- चतरा व लातेहार में 939 पदों पर निकली सरकारी नौकरी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

झारखंड शिक्षक भर्ती 2015- चतरा व लातेहार में 939 पदों पर निकली सरकारी नौकर
1. चतरा में 486 पद व लातेहार में 453 पद रिक्त
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा द्वारा इंटर प्रशिक्षित शिक्षक/ इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षक (ट्रेंड टीचर) के 486 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 7 अगस्त 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चतरा को अंतिम तारीख से पहले निर्धारित प्रारूप में जाने चाहिएं।

शिक्षकों को मिले प्रवरण वेतनमान का लाभ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

दुमका : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रमंडल अभिनंदन समारोह सह कार्यकारिणी बैठक रविवार को जिला स्कूल में हुई। मुख्य अतिथि संघ के राज्य महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि राजकीयकृत उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को किसी भी सूरत में प्रवरण वेतनमान या द्वितीय एसीपी का लाभ मिलना चाहिए। इसमें विभिन्न उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति, लिपिकों को समाहरणालय के लिपिकों के सामन सेवा शर्त, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को सरकारी घोषित कर हर माह वेतन का भुगतान करने, संताल परगना में स्थाई क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक की नियुक्ति करने,

Advertisement

Big Breaking