Recent

Govt Jobs : Opening

मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

व्यापमं ने संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें हटाईं

भोपाल। मप्र में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। व्यापमं की वेबसाइट पर दी गईं परीक्षा की तारीखें हटा दी गईं हैं। छात्र/छात्राओं में काफी रोष व्याप्त होता जा रहा है।
टीकमगढ़ के सुशील झा का कहना है कि छात्र/छात्रायें सालों से व्यापमं की तैयारी करते चले आ रहे हैं। उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आता है। इस सरकार से छात्र/छात्रायें को अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आखिर यह सरकार चाहती क्या है।

गैरहाजिर मिले शिक्षक

बनवार| जबेरा जनपद के नोहटा व बम्होरी अंचल में बुधवार को एसडीएम डॉ. सीपी पटेल ने निरीखण किया। सुबह 11 बजे नोहटा हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे एसडीएम को कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। जिनमें शिक्षक विजय असाटी, अनिल कुमार सोनी, सपना जैन, एचएस धुर्वे, सुखसींग गौंड नदारत पाए गए। वहीं दाेपहर 3.30 बजे पुन: इसी स्कूल का दौरा किया। 11 शिक्षक अनुपस्थित मिले। लेकिन तीन शिक्षकों को एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी मिलतें ही विद्यालय में वापिस हो जाने की बजह से कुल 8 शिक्षक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए। जिनमें राजकुमार अहिरवाल, मुहम्मद खान, टीएस मर्को, पूजा राजबंशी, बर्शा तिवारी, अर्पणा विदौल्या, अनिता सोनी, महेंद्र सिंह शामिल रहे। स्कूल पंहुचे तीन शिक्षकों फटकार लगाते हुए अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। 

व्यापमं ने संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें हटाईं

भोपाल। मप्र में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। व्यापमं की वेबसाइट पर दी गईं परीक्षा की तारीखें हटा दी गईं हैं। छात्र/छात्राओं में काफी रोष व्याप्त होता जा रहा है। टीकमगढ़ के सुशील झा का कहना है कि छात्र/छात्रायें सालों से व्यापमं की तैयारी करते चले आ रहे हैं। उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आता है। इस सरकार से छात्र/छात्रायें को अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आखिर यह सरकार चाहती क्या है। न तो भर्ती का तृतीय चरण करा पाई और न ही टेस्ट करा पा रही है। क्या यह सरकार राजनैतिक रोटियां सेकना चाहती है

शिक्षक के समय पर नहीं आते स्कूल, ग्रामीण पंचनामा बनाया

मुलताई | ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल शिक्षकों की मनमर्जी से खुलते और बंद होते हैं। स्कूल में शिक्षकों के आने का कोई समय निश्चित नहीं है। गुबरैली के माध्यमिक स्कूल की भी यहीं स्थिति है। शिक्षक के समय पर स्कूल नहीं आने से बच्चों को इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक सुबह 11.45 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे। पालकों को सूचना मिली तो सरपंच के साथ स्कूल में पहुंचे।

नियुक्त किये गए संविदा शाला शिक्षक के प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में

नियुक्त किये गए संविदा शाला शिक्षक के प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में
इस विषय में संदर्भित पत्र के द्वारा सं 2001 एवं 2002 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक (अध्यापक संवर्ग) जिन्हे १२ वर्ष के उपरांत प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान का प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में अप्राप्त है. आपको निर्देशित किया जाता है कि इन अध्यापको के प्रस्ताव 07 दिवस में इस कार्यालय में प्रस्तुत करे, समय सीमा में प्रस्ताव न होने पर पूरी जानकारी आपकी होगी.

संविदा शिक्षक भर्ती में 45 फीसदी अंक वाले भी होंगे शामिल

भोपाल। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व नि:शक्तजन अभ्यार्थियों को 45 फीसदी अंकों पर भी संविदा शिक्षकों की भर्ती में मौका मिल सकेगा। इन अभ्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी गई है। शैक्षणिक योग्यता (हायर सेकेंडरी/ स्नातक) में छूट देने के बाद सेकंड राउंड में भर्ती के लिए दस्तावेजों को सत्यापन की तिथि भी बढ़ा दी गई है।

प्रदेश में चहेते शिक्षकों पर अफसर मेहरबान, खुद नहीं हटाते अतिशेष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

ग्वालियर। प्रदेश के 21 जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के मामले में जमकर मनमानी की जा रही है। इन जिलों में शिक्षा विभाग के अफसरों ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है। वह इसलिए क्योंकि अपने चहेतों को शहर के स्कूल से हटाकर गांव न भेजना पड़े। दरअसल, प्रदेश में आठ हजार से अधिक शिक्षक अतिशेष हैं।
नियमानुसार पहले इन अतिशेष को उन स्कूलों में भेजना था, जहां शिक्षकों की कमी है। उसके बाद यदि जरूरत पड़ती है तो ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी थी। मालूम हो कि शहर के स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है, जबकि ग्रामीण इलाके के स्कूल इक्का-दुक्का शिक्षकों के भरोसे ही चल रहे हैं।

आधे शिक्षक भी नहीं लगा रहे है ई अटेंडेंस : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आधे शिक्षक भी नहीं लगा रहे है ई अटेंडेंस
आधे शिक्षक भी ई अटेंडेंस नहीं लगा रहे है, नए सत्र के पहले महीने में इंदौर संभाग में 56 हज़ार में से सिर्फ 18 हजार और जिले में आधे से कम शिक्षको ने ई अटेंडेंस लगाई है. बाकि ने पहले की तरह रजिस्टर में ही हस्ताक्षर किये है उधर शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका कारण तकनिकी परेशानी बता रही है.
दरअसल 1 जुलाई से इंदौर संभाग में ई अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया है. साथ ही ई अटेंडेंस के आधार पर ही शिक्षको का वेतन भी निकलेगा, परन्तु सत्र के पहले महीने में ऐसा नहीं हो पाया है. ई अटेंडेंस एप बनाने वाली कम्पनी के अधिकारियो के अनुसार उनके पास आधे शिक्षको की भी उपस्थिति दर्ज़ नहीं हुई है. शिक्षको का कहना है कि वे ई अटेंडेंसतो लगा रहे है, परन्तु तकनिकी वजह से उनकी उपस्थिति सर्वर तक नहीं पहुंच पा रही है.

दिग्विजय कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की नोटशीट्स निकालीं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सत्ता और संगठन के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला तेज करने के लिए उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताएं और नियुक्तियों का ब्यौरा जुटा लिया है। दिग्विजय के कार्यकाल के दौरान जो नियुक्तियां की गईं थीं उन्हें अवैध बताते हुए उनकी मूल नोटशीट्स भी निकाल ली गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई नियुक्तियों को बीजेपी गलत बता रही है, इन सभी की नोटशीट्स पर मुख्यमंत्री के रूप में दिग्विजय के ही दस्तखत हैं।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में घोटाला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर लम्बें समय से विवाद चल रहा है। अतिथि शिक्षकों को पहले तो कम तनख्वाह मिलने की बात सामने आती रही है तो अब उनकी नियुक्ति में धांधली हो रही है। दुनिया के सबसे पवित्र प्रोफोशन यानि शिक्षा के प्रोफोशन पर भी दलाल आकर खड़े हो गए है। जो कि शिक्षकों की नौकरियों को कुछ पैसों में बेच रहे है। ​दलाल टैलेंट के आधार को छोड़ पैसों के आधार पर नौकरी बांटने का काम कर रहे हैं।

मशाल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चित्रकूट, 8 अगस्त. जिला मुख्यालय चित्रकूट में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से तहसील तक मशाल जुलूस निकालकर अपनी समस्याओं के मद्देनज़र विरोध प्रकट किया. शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को दूर करने के लिये जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

एक गिरफ्तार, पूर्व कुलपति डॉ. अहलावत को भी लेंगे हिरासत में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भास्कर संवाददाता | उज्जैन विक्रम विवि में करीब 6 साल पहले फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने के मामले में माधवनगर पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही डॉ. पवनेंद्रनाथ तिवारी को व्याख्याता के पद से बर्खास्त किया गया था। मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व कुलपति डॉ. एसपीएस अहलावत सहित अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

अतिथि शिक्षकों सौंपा ज्ञापन— प्रभारी मंत्री ने कहा अतिथियों को मिलेंगें बोनस अंक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नीमच| सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रभारी मंत्री दीपक जोशी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है डी.ई.ओ. एवं संकुल प्राचार्यों की मनमानी की जा रही है। पूर्व में कार्यरत एवं स्थानीय अतिथि शिक्षकों को वरियता नहीं दी जा रहीं हैं। एक माह का वेतन कौन देगा एवं मनमाने तरीकें से भाषा समूह में से हिन्दी के पद समाप्त कर अंग्रेजी के कर दिए गए है।

विरोध किया तो रद्द कर दी परीक्षा, अब शिक्षक खुद करेंगे अपना मूल्यांकन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

छिंदवाड़ा। शिक्षकों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परीक्षा लेने का इरादा छोड़ दिया है। इसके बदले अब शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे । निजी कंपनियों की तर्ज पर अब शिक्षक भी अपना मूल्यांकन करेंगे, इसके लिए शिक्षक फार्म भर रहे हैं, जिसे कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसके लिए विषयवार और चेप्मेर वाइस कोडिंग की गई है। शिक्षक सिलेबस के जिस चेप्टर में कमजोर है वो उसका कोड फार्म में भर देता है। इस आधार पर पूरा फार्म भरा जा रहा है।

अब स्कूल में शिक्षक के मोबाइल पर प्रतिबंध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगाने जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षक स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि छात्रों पर यह रोक नहीं रहेगी। ऐसा पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को लेकर किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक पीरियड के दौरान भी मोबाइल पर बातें करने के साथ वॉट्सएप व फेसबुक चलाते हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

परीक्षा के बाद दे देते फर्जी डिप्लोमा, आरोपी भूमिगत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डिप्लोमा इन एजुकेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के तार शहर की कई नामी शिक्षण संस्थाओं तक जुड़े हैं। इसलिए कि जिन तीन लोगों के नाम इसमें सामने आए हैं, वे पहले से भी कई तरह की परीक्षाएं भारतीय विद्यालय में कराते रहे हैं। अफसरों का कहना है कि डीएड की फर्जी परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को डिप्लोमा भी फर्जी थमा दिया जाता, जिसकी न मप्र में मान्यता होती और न ही परीक्षार्थियों का कोई भला होता।

संविदा शिक्षक भर्ती: दूसरे राउंड में नहीं मिलेगी राजधानी में जगह : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सेकंड राउंड की भर्ती में संविदा शिक्षकों को राजधानी के आसपास स्थान नहीं मिलेगा। संविदा शिक्षकों की भर्ती का दूसरा चरण मंगलवार से प्रदेश भर में शुरू हो रहा है। सेकंड राउंड में संविदा शिक्षकों की भर्ती में प्रदेश भर में करीब 35 हजार पद भरे जाना है। इसमें संविदा एक में 885, संविदा दो में 10296 व संविदा वर्ग तीन में 24653 पद शामिल हैं। यह सभी पद ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे हैं छात्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

-पदस्थापना सूची का नहीं हुआ अनुमोदन -45 से ज्यादा सहायक अध्यापक पुरानी संस्थाओं में ही कर रहे कार्य-स्कूलों का शैक्षणिक कार्य हो रहा है प्रभावित
ग्वालियर। प्राइमरी और मिडिल स्कूल के छात्र अपने नए शिक्षकों के आने की राह देख रहे हैं। दूसरी तरफ शिक्षकों की पदस्थापना सूची का अनुमोदन नहीं होने से फिलहाल करीब 45 से ज्यादा सहायक अध्यापक अपने पुराने विद्यालयों में ही कार्य कर रहे हैं। इसकी वजह से जिन स्कूलों में उनकी पदस्थापना की गई थी, उनका शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से करीब 45 से ज्यादा सहायक अध्यापकों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस सूची पर कमिश्नर की सहमति (अनुमोदन) नहीं होने से यह जारी नहीं हो सकी है।

अटैचमेंट का आनंद उठा रहे शिक्षकों को स्कूल भेजो :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कृष्णा राठौर। इस वर्ष को सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा वर्ष के रूप मै मना रही है। इस हेतु शीर्ष से लेकर जनशिक्षक तक सभी को विद्यालय के निरिक्षण के आदेश दिए गये है। क्या अंतर पडता है ऐसे निरिक्षण से जब सब अपने साथियों को ऐसे निरिक्षण की पूर्व सूचना दो दिन पहले ही दे देते है।

अष्टम कक्षा तक सभी पास करने के अपने पूर्व निर्णय पर भी सरकार पुनर्विचार कर रही है। वास्तव मै देखा जाये तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को लेकर सरकार कुछ भ्रमित लगती है। मुफ्त मध्यान्ह भोजन, साइकिल, गणवेश, किताबें, विभिन्न छात्रवृति सब मिलकर भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही दे पा रहे है।

एक और फर्जीवाड़ा, गुरुजी को बिना परीक्षा बनाया संविदा शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भिंड। सरकारी नौकरी में अपने चहेतों को लाभ देने के लिए जिले में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। जिले में संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच पूरी होने से पहले ही एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया। गारंटी शाला में पढ़ाने वाले गुरुजी को बिना परीक्षा पास कराए ही संविदा शिक्षक बना दिया गया। मामला पकड़ में आने के बाद प्रभारी कलेक्टर आरपी भारती ने जांच के आदेश दिए हैं। जिले में करीब 18 गुरुजी को बिना परीक्षा पाए कराए संविदा शिक्षक बनाया गया है।

Advertisement

Big Breaking