Recent

Govt Jobs : Opening

रांची जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज, जिले में आए 13325 आवेदन


रांची। प्रारंभिक विद्यालयों में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रांची जिले में तेज हो गई है। कक्षा एक से पांच और छह से आठ में होने वाले शिक्षकों के नियुक्ति के लिए रांची जिले में 13325 आवेदन प्राप्त हुए है। इधर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

जारी है शिक्षकों का आंदोलन

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : अपनी मांगों को ले आदोलित शिक्षकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार से जारी है। इसी क्रम में ओडिशा माध्यमिक स्कूल शिक्षक संघ की ओर से कोलाबीरा गोष्ठी शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष जारी है शिक्षकों का आंदोलन। शिक्षकों के उक्त आंदोलन को कु¨चडा विधायक रविनारायण नायक ने भी अंश ग्रहण कर अपना समर्थन दिया है।

व्यापमं ने संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें हटाईं

भोपाल। मप्र में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। व्यापमं की वेबसाइट पर दी गईं परीक्षा की तारीखें हटा दी गईं हैं। छात्र/छात्राओं में काफी रोष व्याप्त होता जा रहा है।
टीकमगढ़ के सुशील झा का कहना है कि छात्र/छात्रायें सालों से व्यापमं की तैयारी करते चले आ रहे हैं। उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आता है। इस सरकार से छात्र/छात्रायें को अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आखिर यह सरकार चाहती क्या है।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की शर्त पर जताई आपत्ति

संवाद सहयोगी, इंद्री : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी-इंग्लिश) की भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन पर कमल किशोर नाम के एक व्यक्ति ने सवाल खड़ा किया। उसने इस संबंध में सीएम ¨वडो पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर बीए अंग्रेजी ऐच्छिक विषय की शर्त हटाने की मांग की। शिकायकर्ता का कहना है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्राप्त एक पत्र के अनुसार तीन वर्षीय स्नातक उपाधि सामान्य में अंग्रेजी विषय हर वर्ष सौ अंकों का पढ़ाया जाता है और इस अनिवार्य अंग्रेजी विषय को ही अंग्रेजी ऐच्छिक विषय के बराबर मान लिया जाए।

छत्तीसगढ़ में पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती पर रोक

रायपुर 13 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है।
 
     आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें सहायक शिक्षक (पंचायत), शिक्षक (पंचायत) और व्याख्याता (पंचायत) शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ में पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती पर रोक

रायपुर 13 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें सहायक शिक्षक (पंचायत), शिक्षक (पंचायत) और व्याख्याता (पंचायत) शामिल हैं। 
 

गैरहाजिर मिले शिक्षक

बनवार| जबेरा जनपद के नोहटा व बम्होरी अंचल में बुधवार को एसडीएम डॉ. सीपी पटेल ने निरीखण किया। सुबह 11 बजे नोहटा हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे एसडीएम को कई शिक्षक गैरहाजिर मिले। जिनमें शिक्षक विजय असाटी, अनिल कुमार सोनी, सपना जैन, एचएस धुर्वे, सुखसींग गौंड नदारत पाए गए। वहीं दाेपहर 3.30 बजे पुन: इसी स्कूल का दौरा किया। 11 शिक्षक अनुपस्थित मिले। लेकिन तीन शिक्षकों को एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी मिलतें ही विद्यालय में वापिस हो जाने की बजह से कुल 8 शिक्षक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए। जिनमें राजकुमार अहिरवाल, मुहम्मद खान, टीएस मर्को, पूजा राजबंशी, बर्शा तिवारी, अर्पणा विदौल्या, अनिता सोनी, महेंद्र सिंह शामिल रहे। स्कूल पंहुचे तीन शिक्षकों फटकार लगाते हुए अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। 

लगभग दस हजार अतिशेष शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा

राज्य सरकार ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के पंचायत संवर्ग के शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें सहायक शिक्षक (पंचायत), शिक्षक (पंचायत) और व्याख्याता (पंचायत) शामिल हैं। इस सिलसिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत ने यहां मंत्रालय से मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा है कि विभाग द्वारा पिछले साल 25 अप्रैल को शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी, जिनमें शिक्षक (पंचायत) और सहायक शिक्षक (पंचायत) के पद शामिल हैं। इनकी भर्ती शासन के आदेश के बिना नहीं करने के निर्देश भी जारी किए गए थे।

व्यापमं ने संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें हटाईं

भोपाल। मप्र में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। व्यापमं की वेबसाइट पर दी गईं परीक्षा की तारीखें हटा दी गईं हैं। छात्र/छात्राओं में काफी रोष व्याप्त होता जा रहा है। टीकमगढ़ के सुशील झा का कहना है कि छात्र/छात्रायें सालों से व्यापमं की तैयारी करते चले आ रहे हैं। उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आता है। इस सरकार से छात्र/छात्रायें को अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आखिर यह सरकार चाहती क्या है। न तो भर्ती का तृतीय चरण करा पाई और न ही टेस्ट करा पा रही है। क्या यह सरकार राजनैतिक रोटियां सेकना चाहती है

छात्र के स्कूली रिकॉर्ड में अब आधार जरूरी

छात्र के स्कूली रिकॉर्ड में अब आधार जरूरी
शिमला। प्रदेश भर के निजी और सरकारी स्कूलों को छात्रों का आधार कार्ड नंबर का रिकॉर्ड रखना होगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रदेश शिक्षा निदेशालय को मिले निर्देशों पर राजधानी सहित प्रदेश के हर स्कूल में छात्रों के आधार नंबर लेने और उसका पूरा रिकॉर्ड तैयार करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिला शिमला के उपनिदेशक कार्यालय से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भी हर छात्र के रिकॉर्ड में आधार नंबर को शामिल करने के निर्देश दिए गए है।

नई शिक्षा नीति में लाएं संस्कृत

नई शिक्षा नीति में लाएं संस्कृत
बिलासपुर — नई शिक्षा नीति में संस्कृत को विशेष अधिमान देने की वकालत हुई है। गुरुवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में हिमाचल संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत सम्मेलन में शिक्षाविदों ने यह बात रखी है। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि नई शिक्षा नीति में नैतिक शिक्षा के लिए संस्कृत को किसी न किसी रूप में शामिल करने को हिमाचल प्रदेश से मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली को प्रस्ताव प्रेषित किए जाएंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता आचार्य रामानंद ने की, जबकि मुख्यातिथि के तौर पर विधायक बंबर ठाकुर ने शिरकत की।

संविधान संशोधन पर सरकार से जवाब तलब

संविधान संशोधन पर सरकार से जवाब तलब
शिमला — प्रदेश में 85वें संविधान संशोधन को लागू करने का मुद्दा एक दफा फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिमाचल सरकार ने सामान्य वर्ग को राहत देते हुए 85वें संविधान संशोधन को लागू न करने का फैसला लिया था। इससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार के आदेशों में कुछ कमियों को देखते हुए इन वर्गों ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम आवेदन दायर किया है, जिस पर राज्य सरकार को नोटिस हुआ है। सूत्रों के अनुसार सरकार को यह नोटिस मिलने के बाद इस पर कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली में प्रदेश सरकार के वकीलों से बात की है।

सीएम कल दे सकते हैं डीए का तोहफा

सीएम कल दे सकते हैं डीए का तोहफा
शिमला। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 15 अगस्त को डीए का तोहफा मिल सकता है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा और महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की डीए किस्त जनवरी से देय है। कर्मचारी नेताओं ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा कर सकते हैं। यही नहीं, रोगी कल्याण समिति में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत तैनात कर्मचारियों को 5 साल बाद नियमित होने का तोहफा मिलने की उम्मीद भी है।

शिक्षा उपनिदेशक से मांगा स्पष्टीकरण

शिक्षा उपनिदेशक से मांगा स्पष्टीकरण
हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला ने शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक हमीरपुर से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लिपिकीय व अन्य अधीनस्थ अधिकारियों की एसीआर रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर नहीं भेजने पर शिक्षा निदेशक ने उपनिदेशक से जवाब तलब किया है। निदेशालय ने उपनिदेशक को अप्रैल 2015 तक विभाग के लिपिकीय और अधीनस्थ अधिकारियों की गोपनीय रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए थे।

Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission

7th CPC MACP Scheme : 7th CPC
NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career
Career progression: Grant five promotions in the service career.
For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.

7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8

Seventh Pay Commission likely to abolish gazetted holidays
New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.

परीक्षा नजदीक, शिक्षक नदारद 490 बच्चे की पढ़ाई पर असर

क्या कहते हैं मोरवाई के ग्रामीणω 
बरवाडीहप्रखंड के छिपादोहर पंचायत का परियोजना उच्च विद्यालय में शिक्षक की कमी होने के कारण 490 छात्र-छात्राआें को गणित, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। स्कूली बच्चाें ने बताया कि जनवरी में स्कूल से तीन शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं शिक्षक मो. अमीन अहमद को लकवा मारने से वे अपना प्रतिनियोजन पलामू जिला में करा चुुके हैं। 

शिक्षक के समय पर नहीं आते स्कूल, ग्रामीण पंचनामा बनाया

मुलताई | ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल शिक्षकों की मनमर्जी से खुलते और बंद होते हैं। स्कूल में शिक्षकों के आने का कोई समय निश्चित नहीं है। गुबरैली के माध्यमिक स्कूल की भी यहीं स्थिति है। शिक्षक के समय पर स्कूल नहीं आने से बच्चों को इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक सुबह 11.45 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे। पालकों को सूचना मिली तो सरपंच के साथ स्कूल में पहुंचे।

नहीं आ रहे शिक्षक, स्कूल बंद

फोटो-35 कैप्सन : शिक्षक के नहीं रहने से विद्यालय में खेलते बच्चे।
संसू, सगमा : प्रखंड मुख्यालय के घघरी गांव का नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। शिक्षक एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहे है जिस कारण छात्र-छात्रा स्कूल पहुंचकर खेलते रहते हैं। जानकारी के अनुसार नव प्राथमिक विद्यालय पत्थलघाट दो पारा शिक्षक पदस्थापित हैं। दोनों शिक्षकों में आपसी मतभेद के कारण ये दोनों स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। बच्चे प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहे है लेकिन ये शिक्षक का इंतजार करने के बाद मायूस हो घर लौट जाते हैं।

विवि ने सुधारी गलती, नहीं हटेंगे बीएड शिक्षक

रांची : राची विश्वविद्यालय ने पांच अगस्त को रांची वीमेंस कॉलेज व रांची कॉलेज में बीएड के एक-एक शिक्षक को हटाने के अपने फैसले को पलटते हुए अब उनकी सेवाएं बहाल रखने का फैसला किया है।
सोमवार को रांची विवि में बीएड उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्णय किया गया। बीएड कॉलेजों में म्यूजिक, फिजिकल इंस्ट्रक्टर आदि के एक-एक पद हैं। इन पदों पर रोस्टर तय करने पर चर्चा हुई। इस मामले पर अगली बैठक में विचार किया जाएगा तब तक इसकी नियमावली की जानकारी जुटा ली जाएगी।

नियुक्त किये गए संविदा शाला शिक्षक के प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में

नियुक्त किये गए संविदा शाला शिक्षक के प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने के सम्बन्ध में
इस विषय में संदर्भित पत्र के द्वारा सं 2001 एवं 2002 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक (अध्यापक संवर्ग) जिन्हे १२ वर्ष के उपरांत प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान का प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में अप्राप्त है. आपको निर्देशित किया जाता है कि इन अध्यापको के प्रस्ताव 07 दिवस में इस कार्यालय में प्रस्तुत करे, समय सीमा में प्रस्ताव न होने पर पूरी जानकारी आपकी होगी.

संविदा शिक्षक भर्ती में 45 फीसदी अंक वाले भी होंगे शामिल

भोपाल। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व नि:शक्तजन अभ्यार्थियों को 45 फीसदी अंकों पर भी संविदा शिक्षकों की भर्ती में मौका मिल सकेगा। इन अभ्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी गई है। शैक्षणिक योग्यता (हायर सेकेंडरी/ स्नातक) में छूट देने के बाद सेकंड राउंड में भर्ती के लिए दस्तावेजों को सत्यापन की तिथि भी बढ़ा दी गई है।

पारा शिक्षकों का आंदोलन आज से

गढ़वा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक/शिक्षा मित्र संघ इकाई की बैठक रविवार को बालिक उच्च विद्यालय के परिसर में हुई। मौके पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति बनाई। मांगों में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय 18 हजार रुपये करने, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 17 हजार रुपये करने, हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान करने, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियमित करने आदि जैसी मांग शामिल है।

पारा शिक्षकों ने आंदोलन की बनाई रणनीति

हजारीबाग : पारा शिक्षक समन्वय समिति की पिछले दिनों रांची में हुई बैठक में न सिर्फ सरकार की उदासीनता पर रोष जताया गया बल्कि आगामी आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई। बैठक से लौट कर समन्वय समिति प्रदेश कमेटी सदस्य तथा सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहता ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार अगर समिति की जायज मांगें नहीं मानी गई तो पहली सितंबर से प्रदेश के 80 हजार पारा शिक्षक बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ होगा कम

शिक्षकोंपर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ एक ऐसी समस्या जिससे राजकीय स्कूलों के शिक्षक बेहद परेशान हैं। जब भी परीक्षा परिणाम खराब होता है तो शिक्षक वर्ग का तर्क हमेशा यही होता है कि गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगी होने के कारण वे विद्यार्थियों को पूरा समय नहीं दे सके, लेकिन शिक्षक वर्ग की अब यह समस्या दूर होने जा रही है। विभाग ने तय किया है कि अब शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ डाला जाए।

तीन बीएड कालेजों में 48 शिक्षकों की नियुक्ति होगी

रांची, रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत रांची कालेज, रांची वीमेंस कालेज और केओ कालेज गुमला में बीएड कोर्स के संचालन के लिए अस्थाई तौर पर 48 शिक्षकों और 24 कर्मचारियों के नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक कालेज में 16-16 शिक्षक और 8-8 कर्मचारी नियुक्त होंगे। इस सिलसिले में आज विश्वविद्यालय मे बैठक हुई।

शिक्षकों का ब्लॉग - http://teachers2day.blogspot.com/

परीक्षाफल अच्छा नहीं रहने पर शिक्षकों को दण्डित करने का नया फरमान बिलकुल ठीक जान पड़ता है परन्तु क्या ख़राब परीक्षाफल के लिए शिक्षकों ही दण्डित किया जायेगा??

प्रदेश में चहेते शिक्षकों पर अफसर मेहरबान, खुद नहीं हटाते अतिशेष : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

ग्वालियर। प्रदेश के 21 जिलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के मामले में जमकर मनमानी की जा रही है। इन जिलों में शिक्षा विभाग के अफसरों ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है। वह इसलिए क्योंकि अपने चहेतों को शहर के स्कूल से हटाकर गांव न भेजना पड़े। दरअसल, प्रदेश में आठ हजार से अधिक शिक्षक अतिशेष हैं।
नियमानुसार पहले इन अतिशेष को उन स्कूलों में भेजना था, जहां शिक्षकों की कमी है। उसके बाद यदि जरूरत पड़ती है तो ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी थी। मालूम हो कि शहर के स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है, जबकि ग्रामीण इलाके के स्कूल इक्का-दुक्का शिक्षकों के भरोसे ही चल रहे हैं।

बेहतरीन शिक्षक कौन ? : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जीवन और समय, यह दो दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक हैं
जीवन हमें समय के सदुपयोग की शिक्षा देता हैं, तो वहीं,
समय हमें जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता हैं II

आधे शिक्षक भी नहीं लगा रहे है ई अटेंडेंस : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आधे शिक्षक भी नहीं लगा रहे है ई अटेंडेंस
आधे शिक्षक भी ई अटेंडेंस नहीं लगा रहे है, नए सत्र के पहले महीने में इंदौर संभाग में 56 हज़ार में से सिर्फ 18 हजार और जिले में आधे से कम शिक्षको ने ई अटेंडेंस लगाई है. बाकि ने पहले की तरह रजिस्टर में ही हस्ताक्षर किये है उधर शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका कारण तकनिकी परेशानी बता रही है.
दरअसल 1 जुलाई से इंदौर संभाग में ई अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया है. साथ ही ई अटेंडेंस के आधार पर ही शिक्षको का वेतन भी निकलेगा, परन्तु सत्र के पहले महीने में ऐसा नहीं हो पाया है. ई अटेंडेंस एप बनाने वाली कम्पनी के अधिकारियो के अनुसार उनके पास आधे शिक्षको की भी उपस्थिति दर्ज़ नहीं हुई है. शिक्षको का कहना है कि वे ई अटेंडेंसतो लगा रहे है, परन्तु तकनिकी वजह से उनकी उपस्थिति सर्वर तक नहीं पहुंच पा रही है.

प्राइमरी शिक्षकों की ‘घर वापसी’ की राह मुश्किल : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

प्राइमरी शिक्षकों की ‘घर वापसी’ की राह मुश्किल
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मनोहर सरकार के नई अंतर जिला तबादला नीति लाने के बावजूद दूसरे जिलों में तैनात प्राइमरी शिक्षकों की घर वापसी मुश्किल दिख रही है। नई नीति का प्रारूप तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर दिया
जाएगा। फिर भी सामान्य श्रेणी के शिक्षक घर से दूर रह सकते हैं। चूंकि उनके जिलों में पर्याप्त संख्या में पद खाली नहीं हैं। नई नीति में सरकार महिलाओं को ट्रांसफर में तरजीह देगी। इससे भी पुरुष शिक्षकों को मायूसी हाथ लगने वाली है। हालांकि लगभग 400 महिला शिक्षक ही दूसरे जिलों में कार्यरत हैं।

निजी संस्‍थाएं करेंगी शिक्षकों की नियुक्तियां : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनने वाले मॉडल स्कूलों का संचालन निजी क्षेत्र की बड़ी संस्थाओं के हाथ में दिया जाएगा ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। ये संस्थाएं ही शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्तियां करेंगी। दाखिले में सरकारी नियमों का पूरा पालन होगा।

शिक्षक दिवस पर शिक्षा मंत्री का आवास घेरेंगे शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची, राजधानी के बिरसा चौक पर आज झारखण्ड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया। धरनार्थी शिक्षक वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को पूरा वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। इस धरना कार्यक्रम में स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालयों, इंटर कालेज, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मंडल के सदस्य सुरेन्द्र झा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वित्त रहित शिक्षकों की अनदेखी कर रही है।

वित्त रहित शिक्षकों ने धरना दिया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची,9अगस्त। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के 300 स्थापना अनुमति प्राप्त एवं स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज, 591 स्थापना अनुमति अनुदानित उच्च विद्य्नालय,30 स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्य्नालय तथा 593 मदरसों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे और थाली कटोा के साथ शिक्षा मंत्री के रांची स्थित आवास का घेराव करेंगे।

RET शिक्षकों ने लगाया सरकार पर शोषण का आरोप : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आरईटी शिक्षकों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट मामले पर शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के बयान की लगातार निंदा हो रही है। जम्मू कश्मीर टीचर फोरम जम्मू ने बयान का विरोध करते हुए कहा कि जो आरईटी शिक्षक फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उनका स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाए। सभी आरईटी शिक्षकों के स्क्रीनिंग टेस्ट लेने की क्या जरूरत है। 

फोरम के राज्य महासचिव गणेश खजूरिया ने टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में प्रेस वार्ता में कहा कि आरईटी शिक्षकों के स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है। शिक्षक समुदाय इसको किसी कीमत पर भी सहन नहीं करेगा। 

सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत, 250 बच्चों को पढ़ाते हैं चार शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

टिहरी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा का क्या हाल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतापनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में 250 छात्रों के लिए महज चार शिक्षक हैं। यहां क्लास 6 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।

आर-पार की लड़ाई लड़ेगा पारा शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हजारीबाग : पारा शिक्षक संघ के सदस्य इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में है। संघ द्वारा आंदोलन का शंखनाद किया जा चुका है। द्वितीय चरण में राजधानी में पारा शिक्षक आगामी 22 अगस्त को घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत प्रदर्शन करेंगे। उक्त बातें जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में कहीं। पारा शिक्षकों को स्थायीकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर एक बैठक रविवार

दिग्विजय कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की नोटशीट्स निकालीं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सत्ता और संगठन के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला तेज करने के लिए उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताएं और नियुक्तियों का ब्यौरा जुटा लिया है। दिग्विजय के कार्यकाल के दौरान जो नियुक्तियां की गईं थीं उन्हें अवैध बताते हुए उनकी मूल नोटशीट्स भी निकाल ली गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई नियुक्तियों को बीजेपी गलत बता रही है, इन सभी की नोटशीट्स पर मुख्यमंत्री के रूप में दिग्विजय के ही दस्तखत हैं।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में घोटाला : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लेकर लम्बें समय से विवाद चल रहा है। अतिथि शिक्षकों को पहले तो कम तनख्वाह मिलने की बात सामने आती रही है तो अब उनकी नियुक्ति में धांधली हो रही है। दुनिया के सबसे पवित्र प्रोफोशन यानि शिक्षा के प्रोफोशन पर भी दलाल आकर खड़े हो गए है। जो कि शिक्षकों की नौकरियों को कुछ पैसों में बेच रहे है। ​दलाल टैलेंट के आधार को छोड़ पैसों के आधार पर नौकरी बांटने का काम कर रहे हैं।

अतिथि शिक्षकों हेतु 11 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले में गतवर्ष की भंाति वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत् शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत् करीब 500 विद्यार्थियों के कम्पोजिट अध्यापन कार्य हेतु गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी विषय के विषय विशेषज्ञों से अतिथि शिक्षकों हेतु 11 अगस्त 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

मशाल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चित्रकूट, 8 अगस्त. जिला मुख्यालय चित्रकूट में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से तहसील तक मशाल जुलूस निकालकर अपनी समस्याओं के मद्देनज़र विरोध प्रकट किया. शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को दूर करने के लिये जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

उद्योगों के विरोध के बाद अटक गई सीएसआर शिक्षकों की भर्ती : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

उद्योगों के विरोध के बाद जिले में सीएसआर फंड से होने जा रही शिक्षकों की भर्ती एक बार फिर अटक गई है। कोल ब्लाक आबंटन के बाद मंदी की मार झेल रहे उद्योग प्रबंधनों ने प्रशासन द्वारा दिए गए टार्गेट को पूरा करने में हाथ खड़े कर दिए हैं।, जिसके बाद शिक्षा विभाग अब स्कूलों में विषयवार रिक्तियों की दोबारा से सूची बना रहा है। जिले में कोल ब्लाक आबंटन के बाद मंदी जैसी मार झेल रही कंपनियां अब सीएसआर फंड से घबराने लगी हैं। जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर कोटे से 791 शिक्षकों की भर्ती करने के आदेश दिए गए थे

डाक्यूमेंट स्क्रीनिंग के विरोध में संविदा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डोडा(ज/काश.)-जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में संविदा शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के शिक्षा
मंत्री के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया।

जम्मू एवं काश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के खिलाफ संविदा शिक्षकों ने जम कर धरना
प्रदर्शन किया। हाल ही में राज्य हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जिस के अनुसार की
सभी संविदा शिक्षकों के डाक्यूमेंट की जांच की जाये उनकी स्क्रीनिंग की जाये और जो गलत
पाये जाते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये.

एक गिरफ्तार, पूर्व कुलपति डॉ. अहलावत को भी लेंगे हिरासत में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भास्कर संवाददाता | उज्जैन विक्रम विवि में करीब 6 साल पहले फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करने के मामले में माधवनगर पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही डॉ. पवनेंद्रनाथ तिवारी को व्याख्याता के पद से बर्खास्त किया गया था। मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व कुलपति डॉ. एसपीएस अहलावत सहित अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

अतिथि शिक्षकों सौंपा ज्ञापन— प्रभारी मंत्री ने कहा अतिथियों को मिलेंगें बोनस अंक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नीमच| सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रभारी मंत्री दीपक जोशी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है डी.ई.ओ. एवं संकुल प्राचार्यों की मनमानी की जा रही है। पूर्व में कार्यरत एवं स्थानीय अतिथि शिक्षकों को वरियता नहीं दी जा रहीं हैं। एक माह का वेतन कौन देगा एवं मनमाने तरीकें से भाषा समूह में से हिन्दी के पद समाप्त कर अंग्रेजी के कर दिए गए है।

पंचायत व नगरीय निकायों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय ने कलक्टरों को पंचायतों और नगरीय निकायों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगाने को कहा है। संचालनालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा, शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद अधिकतर जिलों में अतिशेष शिक्षकों की स्थिति बन गई है।

पारा शिक्षकों की बैठक 10 अगस्त को : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अनिश्चितकालीन धरना को ले होगा विचार-विमर्श
बेंगाबाद (गिरिडीह)। रांची मे 22 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घेरा डालो, डेरा डालो वाले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम की सफलता को लेेकर पारा शिक्षक संघ 10 अगस्त को बेंगाबाद में बैठक करेगा। जिलाध्यक्ष नारायण महतो पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे।

शिक्षाविदों ने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का किया विरोध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिक्षाविदों ने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का किया विरोध
पैंतीस नहीं, 50 फीसदी किए जाएं पास मार्क्स
शिमला। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षाविद स्कूल और कॉलेजों में पास मार्क्स 35 फीसदी की बजाय 50 फीसदी करने के हक में हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि अधिकांश बच्चे 35 फीसदी मार्क्स लाने से ज्यादा सोचते भी नहीं हैं। ऐसे में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने पहली से आठवीं तक फेल न करने की प्रथा का विरोध किया। कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा में रिजल्ट कम आने का यह भी एक बड़ा कारण है।

निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जवाब : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

निदेशक ने मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जवाब
झज्जर, 8 अगस्त वर्ष 2000 में चौटाला शासनकाल में भर्ती हुए 3206 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) का मामला इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है। कारण है इन अध्यापकों को एसीपी को लाभ दिए जाने के मामले में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिलों के मौलिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब कर उन्हेें एक सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का कहा है।

अंशकालिक अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन 17 तक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायगढ़, 6 अगस्त 2015/ रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एवं कुंजारा (लैलूंगा)में संचालित मॉडल स्कूल में रिक्त शिक्षकीय पदों के विरूद्ध अंशकालिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन 17 अगस्त आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ एवं कुंजारा (लैलूंगा) जिला-रायगढ़ में संचालित मॉडल स्कूल जहां पर अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई पाठयक्रम आधारित शिक्षा दी जा रही है।

शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर शिक्षकों को अपील का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद 29 (क) व अन्य प्रकरणों पर सुनवाई होगी। आज एलटी और प्रवक्ता संवर्ग के वह शिक्षक भी सुनवाई में भाग ले सकेंगेजिन्होंने पहले इसके लिए आवेदन नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में समिति ऐसे शिक्षकों के मामलों को सुनकर निस्तारित करेगी।

शिक्षकों को देना होगा आवास प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

संवाद सहयोगी, विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था के ढर्रे पर आने की उम्मीद जगी है। यहां तैनात शिक्षकों के रोजाना देहरादून व अन्य शहरों से डेली अपडाउन करने के चलते अक्सर शिक्षक देरी से स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण शिक्षाधिकारियों से करते रहते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीईओ कालसी आरएस राणा ने सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को कार्य स्थल से आठ किमी के दायरे में रहने का प्रमाण पत्र हर माह कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के बाद ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाएगा।

सभी 80 हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ने के आसार : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सभी अस्सी हजार पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने इन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की दिशा में पहल करते हुए दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को दिए जा रहे मानदेय का न केवल विश्लेषण किया है, बल्कि राज्य में भी अधिकतम मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।

प्राथमिकता से हो अंतरजिला तबादले : शिक्षक संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जासं, पंचकूला : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, वरि. उप प्रधान जगजीत सिंह ने अंतरजिला तबादले वरिष्ठता के आधार पर करने की माग की है। संघ के महामंत्री दीपक गोस्वामी ने बताया कि अंतरजिला तबादला नीति को लेकर विभाग ने एक फ ोरमेट जारी किया हुआ था और सभी को अपने सुझाव देने के लिए कहा था। संघ की ओर से वरिष्ठता के आधार पर तबादलों की सिफ ारिश की गई है।

उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में पाया फर्जी जाति प्रमाण पत्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने 190 प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र को फर्जी पाया है। समिति को 543 शासकीय सेवकों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायतें मिली थीं, जिनमें से लगभग 340 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों में से 39 प्रकरणों में न्यायालय का स्थगन आदेश है।

बीएड शिक्षक की योग्यता तय : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची : राची विवि में तीन अंगीभूत कॉलेज राची कॉलेज, राची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में बीएड शिक्षक बनने के लिए एनसीटीई के मानक पर खरा उतरना होगा। मैथड विषय (साइंस, सोशल साइंस, मैथ) में शिक्षक के लिए पीजी के साथ एमएड होना जरूरी है। इसी तरह एजुकेशन विषय के शिक्षक के लिए बीएड के साथ पीजी इन एजुकेशन की डिग्री चाहिए। सभी में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। यह निर्णय बुधवार को रांची विवि में बीएड को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में हुआ। बैठक में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय, कमेटी के चेयरमैन सह प्रोवीसी डॉ. एम. रजीउद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. यूसी मेहता, डॉ. मंजू सिन्हा, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतम कुमार, डॉ. मोहनलाल साहु आदि थे।

शिक्षक की तैनाती नहीं हुई तो आंदोलन करेगा छात्र संघ : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जाका, बागेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत शिक्षक की तैनाती नहीं होने पर छात्र संघ उच्च निदेशक कार्यालय में तालाबंदी करेगा। जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे ज्ञापन में छात्र संघ ने कहा है कि एमए व बीए में संस्कृत के 800 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षक का पद रिक्त है। कई वर्षो से रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व पत्र व्यवहार किये जा चुके हैं

विरोध किया तो रद्द कर दी परीक्षा, अब शिक्षक खुद करेंगे अपना मूल्यांकन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

छिंदवाड़ा। शिक्षकों के विरोध के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की परीक्षा लेने का इरादा छोड़ दिया है। इसके बदले अब शिक्षक खुद अपना मूल्यांकन करेंगे । निजी कंपनियों की तर्ज पर अब शिक्षक भी अपना मूल्यांकन करेंगे, इसके लिए शिक्षक फार्म भर रहे हैं, जिसे कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसके लिए विषयवार और चेप्मेर वाइस कोडिंग की गई है। शिक्षक सिलेबस के जिस चेप्टर में कमजोर है वो उसका कोड फार्म में भर देता है। इस आधार पर पूरा फार्म भरा जा रहा है।

अब स्कूल में शिक्षक के मोबाइल पर प्रतिबंध : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगाने जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षक स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे, जबकि छात्रों पर यह रोक नहीं रहेगी। ऐसा पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को लेकर किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक पीरियड के दौरान भी मोबाइल पर बातें करने के साथ वॉट्सएप व फेसबुक चलाते हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से लेनी होगी स्वीकृति : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

वेतन के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति मंजूरी
रांची,5अगस्त।मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि अब ग्राम-पंचायतों में स्थित स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी तथा शिक्षकों को वेतन लेने के लिए ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत को सी0एल0 रजिस्टर रखना होगा। ए0एन0एम0 को अवकाश लेने के लिए मुखिया से स्वीकृति लेनी होगी। वे आज पंचायती संस्थाओं को शक्ति प्रत्यायोजन को लेकर विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

अब शिक्षकों के कार्यों का होगा पोस्टमार्टम : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। अब शिक्षकों के कार्यों का पोस्टमोट्र्म होगा। प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी पिं्रसिपलों को ये आदेश जारी किए हैं कि वे शिक्षकों और गैर शिक्षकों के कार्यों की जानकारी प्रदेश शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द दें। अप्रैल से सितंबर तक सभी कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है। हफ्ते के भीतर ये जानकारी प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग को देनी होगी।

पारा शिक्षकों के प्रति सरकार उदासीन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

स्थानीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चित्तरंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रांची में आयोजित होने वाली कार्यक्रम घेरा डालो, डेरा डालो पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि रांची में 22 अगस्त को आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम में पाकुड़ से करीब 2000 हजार पारा शिक्षक रांची रवाना होंगे।

जम्मू कश्मीरः सरकार और शिक्षकों में ठनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सरकार और हज़ारों शिक्षकों के बीच ठन गई है.
सरकार ने रहबर तालीम स्कीम के तहत भर्ती हुए करीब 65,000 शिक्षकों के नए सिरे से स्क्रीनिंग टेस्ट के आदेश दिए हैं.

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगेंगे : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षकों के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ा प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि शिक्षक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सके। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पद्धति में अनेक बदलाव आए है।

परीक्षा के बाद दे देते फर्जी डिप्लोमा, आरोपी भूमिगत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

डिप्लोमा इन एजुकेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के तार शहर की कई नामी शिक्षण संस्थाओं तक जुड़े हैं। इसलिए कि जिन तीन लोगों के नाम इसमें सामने आए हैं, वे पहले से भी कई तरह की परीक्षाएं भारतीय विद्यालय में कराते रहे हैं। अफसरों का कहना है कि डीएड की फर्जी परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को डिप्लोमा भी फर्जी थमा दिया जाता, जिसकी न मप्र में मान्यता होती और न ही परीक्षार्थियों का कोई भला होता।

स्कूल में शिक्षकों की कमी, गांव वालों ने किया कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के दर्जनों गांवों के अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर कलैक्ट्रेट का घेराव किया और शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने कहा कि..राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली का उच्चीकरण सरकार ने कर दिया लेकिन इण्टरमीडिएट के लिए कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने कहा की जल्दी ही सरकार ने स्कूल में शिक्षक नहीं भेजे तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।

आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों को निकालने पर रोक जारी
** हरियाणा के मामले में हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले को दी गई थी चुनौती
चंडीगढ़ : हरियाणा में साल 2008 में भर्ती 816 आर्ट एण्ड क्राफ्ट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने पर रोक को जारी रखा है। इससे पूर्व इसी मामले में एकल बेंच ने भर्ती रद्द करने का आदेश दिया था। हालांकि डिवीजन बेंच ने भर्ती रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी थी। डिवीजन बेंच की ओर से कहा गया है

184 शिक्षकों और विभागीय कर्मियों के हुए तबादले : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कांकेर | जिले के कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर फेरबदल करते हुए सोमवार को स्थानांतरण के आदेश जारी किए। नए आदेश के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, रेशम, लोक निर्माण, आयुर्वेद, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, वन, शिक्षा, पशुपालन, आदिवासी विकास और कृषि विभाग के 184 शिक्षकों व विभागीय कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।

अस्थायी शिक्षकों के मामले में टली सुनवाई : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 15 हजार से अधिक अस्थायी शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 22 सितंबर तक टल गई है। बेरोजगार जेबीटी की याचिका पर सोमवार को यह केस सुनवाई के लिए लगा था।
सोमवार को राज्य सरकार ने अपना जवाब हल्फनामे के जरिए कोर्ट के सामने रखा है। पीटीए, पैरा और प्राथमिक सहायक अध्यापकों यानी पैट ने भी अपना जवाब रजिस्ट्रार कोर्ट में दर्ज करवा दिया, लेकिन केस में प्रतिवादी नंबर 7 ग्रामीण विद्या उपासकों और कुछ पैरा अध्यापकों, जिन्होंने अलग से हिमाचल हाईकोर्ट में केस लड़ा था, उनके जवाब अभी दाखिल नहीं हुए थे, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 22 सितंबर को तय की।

शिक्षकों को मिलेगी इस बार दोगुनी राशि : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

दिल्ली(नवभारत). केन्द्र सरकार इस साल से राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करने वालों को दोगुनी खुशी देने जा रही है. यानी की इस साल से शिक्षकों को अवार्ड के रूप में मिलने वाली धनराशि को दोगुना कर सकती है. यानी की 25,000 हजार से यह रकम बढ़ा कर 50,000 किया जा रहा है. इस बार 378 शिक्षक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे. उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा अतिरिक्त 50 हजार का चेक भी मिलेगा. इससे पहले यह एवार्ड राशि 25 हजार थी.

जेबीटी शिक्षक मामला: 1361 टीचर्स फर्जी, कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंड़ीगढ। जेबीटी 2010-11 शिक्षको के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को केस का निपटारा किया है। कोर्ट ने भिवानी बोर्ड को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए।

हाईकोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा की भिवानी बोर्ड अगर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इस तरह की करवाई करता तो कोर्ट के सामने ऐसी परिस्थति न पैदा होती।

शिक्षक भर्ती घोटाला : चौटाला की याचिका खारिज (लीड-1) : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2000 के शिक्षक भर्ती घोटाले में कैद की सजा भुगत रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला व कुछ अन्य दोषियों की आखिरी आस भी टूट गई है। सजा के खिलाफ इनकी याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने चौटाला और नौ अन्य लोगों की याचिका यह कहकर खारिज कर दी कि अदालत इनमें से किसी भी याचिका पर विचार नहीं करने जा रही है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की छात्रवृति योजना शरु : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रतिभावान छत्रों को प्रोत्साहित और उन्हें नई दिशा देने की पहल शुरू की है। हिमाचल के शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक प्रेरणा स्त्रोत के साथ मार्गदर्शक बन कर गुरु शिष्य के पवित्र सम्बन्ध को सार्थक बनाये।  शिमला में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुंप्टी में प्रतिभा समान समारोह, गुरु वंदन कार्यक्रम और छात्रवृति का आगाज किया गया। प्रतिभा समान समारोह में प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक के समस्त शैक्षिक व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 से अधिक छात्रो को सम्मानित किया।

जेबीटी शिक्षक मामला: 1361 टीचर्स फर्जी, कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

चंड़ीगढ। जेबीटी 2010-11 शिक्षको के हस्ताक्षरों व अंगूठे के निशानों की तकनीकी जांच के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को केस का निपटारा किया है। कोर्ट ने भिवानी बोर्ड को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए। हाईकोर्ट ने टिपण्णी करते हुए कहा की भिवानी बोर्ड अगर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले इस तरह की करवाई करता तो कोर्ट के सामने ऐसी परिस्थति न पैदा होती।

निजी ट्यूशन देने वाले शिक्षकों को चेतावनी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

अगरतला, 03 अगस्त(वार्ता) त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार ने स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने तुरंत निजी ट्यूशन देना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री तपन चक्रवर्ती ने आज यहां कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आने से पहले ही राज्य सरकार निजी ट्यूशन का विरोध करती रही है।

संविदा शिक्षक भर्ती: दूसरे राउंड में नहीं मिलेगी राजधानी में जगह : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। सेकंड राउंड की भर्ती में संविदा शिक्षकों को राजधानी के आसपास स्थान नहीं मिलेगा। संविदा शिक्षकों की भर्ती का दूसरा चरण मंगलवार से प्रदेश भर में शुरू हो रहा है। सेकंड राउंड में संविदा शिक्षकों की भर्ती में प्रदेश भर में करीब 35 हजार पद भरे जाना है। इसमें संविदा एक में 885, संविदा दो में 10296 व संविदा वर्ग तीन में 24653 पद शामिल हैं। यह सभी पद ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

ओम प्रकाश चौटाला को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अन्य की याचिका खारिज कर दी है। इन्होंने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) टीचर भर्ती स्कैम में मिली 10 साल की सजा को चुनौती सुप्रीम कोर्ट में दी थी। जस्टिस एफएमआई कैलिफुल्ला और शिव कृति सिंह की बेंच ने कहा कि हमलोग इस मामले को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।

शिक्षक बनने के लिए नेट और पीएचडी योग्यताओं की समीक्षा होगी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और पीएचडी की अनिवार्यता की भी समीक्षा की जाएगी। इस पहलु पर भी विचार किया जाएगा कि क्या बिना नेट एवं पीएचडी के भी योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है या नहीं?

मानदेय जारी नहीं होने से परेशान हैं शिक्षक :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को हुई। इसमें स्पेशल प्रोवाइ¨डग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा के अंतर्गत मदरसों में कार्यरत अध्यापकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के अध्यक्ष मेहरबान ने कहा कि शासन स्तर पर कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने 'स्पेशल प्रोवाइ¨डग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा' योजना के तहत कार्यरत अध्यापकों का मानदेय जारी नहीं किया है। इससे अध्यापकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार से मांग की गई

शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे हैं छात्र : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

-पदस्थापना सूची का नहीं हुआ अनुमोदन -45 से ज्यादा सहायक अध्यापक पुरानी संस्थाओं में ही कर रहे कार्य-स्कूलों का शैक्षणिक कार्य हो रहा है प्रभावित
ग्वालियर। प्राइमरी और मिडिल स्कूल के छात्र अपने नए शिक्षकों के आने की राह देख रहे हैं। दूसरी तरफ शिक्षकों की पदस्थापना सूची का अनुमोदन नहीं होने से फिलहाल करीब 45 से ज्यादा सहायक अध्यापक अपने पुराने विद्यालयों में ही कार्य कर रहे हैं। इसकी वजह से जिन स्कूलों में उनकी पदस्थापना की गई थी, उनका शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से करीब 45 से ज्यादा सहायक अध्यापकों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस सूची पर कमिश्नर की सहमति (अनुमोदन) नहीं होने से यह जारी नहीं हो सकी है।

अटैचमेंट का आनंद उठा रहे शिक्षकों को स्कूल भेजो :शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

कृष्णा राठौर। इस वर्ष को सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा वर्ष के रूप मै मना रही है। इस हेतु शीर्ष से लेकर जनशिक्षक तक सभी को विद्यालय के निरिक्षण के आदेश दिए गये है। क्या अंतर पडता है ऐसे निरिक्षण से जब सब अपने साथियों को ऐसे निरिक्षण की पूर्व सूचना दो दिन पहले ही दे देते है।

अष्टम कक्षा तक सभी पास करने के अपने पूर्व निर्णय पर भी सरकार पुनर्विचार कर रही है। वास्तव मै देखा जाये तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को लेकर सरकार कुछ भ्रमित लगती है। मुफ्त मध्यान्ह भोजन, साइकिल, गणवेश, किताबें, विभिन्न छात्रवृति सब मिलकर भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही दे पा रहे है।

कंप्यूटर शिक्षकों का आमरण अनशन खत्म : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

पंचकूला। रोजी-रोटी की जंग लड़ रहे प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों का संघर्ष रंग लाता दिख रहा है। 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे इन शिक्षकों की मांग के आगे सरकार को झुकना पड़ा है। उन्हें शिक्षा विभाग के तहत या डीसी रेट पर रखने पर सहमति बन गई है।

आपसी सहमति से स्थानांतरण के लिए आवेदन 14 अगस्त तक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जिले के ऐसे शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत जो आपसी सहमति से स्थानांतरण के इच्छुक हैं, वे 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन संबंधित संस्था के प्राचार्य अथवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

दिल्ली में अनशन को सफल बनायें महाविद्यालयों के शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय संघ की बैठक शनिवार को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। इसमें महामंत्री डा.बद्री नाथ सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वाहन पर 7अगस्त को नई दिल्ली में जंतर मंतर पर आयोजित भूख हड़ताल में सदस्यों को अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की जरूरत है। वहां पहुंचकर महासंघ के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करनी है।

एक और फर्जीवाड़ा, गुरुजी को बिना परीक्षा बनाया संविदा शिक्षक : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भिंड। सरकारी नौकरी में अपने चहेतों को लाभ देने के लिए जिले में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है। जिले में संविदा शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच पूरी होने से पहले ही एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया। गारंटी शाला में पढ़ाने वाले गुरुजी को बिना परीक्षा पास कराए ही संविदा शिक्षक बना दिया गया। मामला पकड़ में आने के बाद प्रभारी कलेक्टर आरपी भारती ने जांच के आदेश दिए हैं। जिले में करीब 18 गुरुजी को बिना परीक्षा पाए कराए संविदा शिक्षक बनाया गया है।

शिक्षकों की कमी, मूल्यांकन हो रहा प्रभावित : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सीहोर(ब्यूरो)। शहर के एक्सीलेंस स्कूल में बोर्ड कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। इस बार बोर्ड ने दो दिन पहले ही आदेश जारी करते हुए निजी स्कूलों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं करने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे। इस स्थिति में जिले के शासकीय शिक्षकों को ही सभी कापियों का मूल्यांकन करना पड़ रहा है, लेकिन जिन शिक्षको की ड्यटी दूसरे ब्लाकों में लगी है, वह शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

10 August ke baad JBT shikshakon ki Niyukti : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

 10 August ke baad JBT shikshakon ki Niyukti

कंप्यूटर शिक्षकों को फिर मिलेगी नौकरी : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जासं, पंचकूला : प्रदेश सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों को डीसी रेट या शिक्षा विभाग में नौकरी पर रखने की सहमति दे दी है। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने धरनास्थल पर अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया।1खोई हुई प्रतिष्ठा और रोजी रोटी की जंग लड़ रहे 2852 कंप्यूटर
शिक्षकों की मेहनत आखिरकार रंग लाती दिखाई दे रही है।

झारखंड के शिक्षकों को मिला रघुवरदास का तोहफा : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रांची। झारखंड में नवनियुक्त 1679 शिक्षकों को आज मुख्यमंत्री रघुवर दास और मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा और आगामी 15 नवंबर के पहले राज्य में 40 हजार अन्य नये शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी।

राज्य सरकार द्वारा आज जिन 1679 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उन्हें 338 अपग्रेड मध्य विद्य्नालयों में जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।

शिक्षक गोल, बंद मिलीं शालाएं : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

रायसेन (ब्यूरो)। स्कूलों के निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई है। निरीक्षण दलों द्वारा की गई स्कूलों की जांच में कई स्कूल बंद मिले, वहीं अनेक स्थानों पर शिक्षक बिना सूचना के स्कूलों से गायब थे। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। हाल ही में निरीक्षण दलों की रिपोर्ट में कई स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला लबाझिर में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार जैन तथा शासकीय कन्या प्राथमिक शाला रमपुरा कला में पदस्थ सहायक अध्यापक श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव

ननिज के स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाला ठंडे बस्ते में : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जबलपुर। नगर निगम ने पिछले माह की अतिथि शिक्षकों की भर्तियों में गड़बड़ियों के आरोपों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जुलाई में नगर निगम ने अपने 5 स्कूलों के लिये 40 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की है, जिनमें से 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं तो पुराने चुने गए हैं मगर 20 नए चुने गए हैं, जो अधिकारियों और पार्षदों की अनुशंसा पर नियुक्त कर लिये गए हैं, इस सिलसिले में अनेक पात्र पूर्व अतिथि शिक्षकों को नौकरी से बाहर कर दिये जाने के बाद मचे हंगामे पर इन भर्तियों की जांच कराए जाने की बात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कही जा रही थी,

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता: बल्डोदिया : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मूंदी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक अजीत ¨सह यादव की सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨सघानिया विश्वविद्यालय के कुलपति डा. उमाशंकर यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. खेशीराम मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक सामाजिक अभियंता होता है, इसलिए शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।

सीबीएसई स्कूल में शिक्षक बनने का अवसर, 19 अगस्त से पहले पहले करें आवेदन : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

देहरादून: सीबीएसई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व केन्द्रशासित प्रदेशों के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए “सीटेट” का आयोजन करेगी।
सीटेट पास अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व अन्य स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकेंगे। टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से शिक्षक को सेवा से पृथक करने के आदेश : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

बालाघाट 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कटंगी एस.डी.एम. जी.सी. डेहरिया ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर १३ साल से शिक्षक की नौकरी कर रहे रामेश्वर पुष्पतोड़े के विरूद्ध थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने एवं उसे सेवा से पृथक करने के आदेश दिये है।

शिक्षक की जाएगी नौकरी, होगी एफआईआर : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

बालाघाट। कटंगी एसडीएम जीसी डेहरिया ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 13 साल से शिक्षक की नौकरी कर रहे आंजबिहरी के निवासी रामेश्वर पिता तानाजी पुष्पतोड़े के खिलाफ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और उसे सेवा से पृथक करने के आदेश दिए है। रामेश्वर पुष्पतोड़े अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कोहरी जाति के है। लेकिन उसके द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल कोरी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करके शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली गई है।

अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates


गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई हुई थी। पात्र अध्यापक के वकील जगबीर मलिक ने बताया कि आगे की सुनवाई एकल बेंच के द्वारा की जाएगी।

पुराने अतिथि शिक्षकों को मिलेगे वापस पढ़ाने के मौके : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

भोपाल। स्कूल शिक्षक विभाग एक बार फिर उन ही अतिथि शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाने का मौका देगी। जो पहले ही सरकारी स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक काम कर चुके हो। जिसका कारण ये है कि उनके पास अनुभव की कमी नहीं होगी। साथ ही इससे रिजल्ट में भी सुधार आयेगा। इसके लिए विभाग ने निर्देश तो जारी कर दिए है। मगर एक शर्त भी रखी है। विभाग का कहना है कि सिर्फ उन ही टीचर्स का चयन किया जाये। जिनका रिजल्ट अच्छा रहा हो।

शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती, बीएड वाले भरें फॉर्म : शिक्षकों का ब्लॉग latest updates

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। शिक्षकों के एक हजार से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकली है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 1,035 पदों पर टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
विज्ञापित पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 9,300 – 34,800 रुपये और ग्रेड पे के तहत 4,600 रुपये निर्धारित की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी में स्नातक अथवा स्नातक स्तर पर अंग्रेजी में 50 प्रतिशत प्राप्तांक और अन्य योग्यता के तहत यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से एक वर्ष का बी.एड. का प्रमाणपत्र प्राप्त होना आवश्यक है।

Advertisement

Big Breaking